समग्र शिक्षा :-
यह केन्द्र प्रवर्तित व्यापक कार्यक्रम है जो विद्यालय तक सुगम पहुँच तथा बेहतर अधिगम परिणामों के समान अवसर उपलब्ध करवाने व विद्यालयी शिक्षा में सुधार के व्यापक लक्ष्यों को सामने रख पूर्व प्राथमिक से बारहवीं कक्षा स्तर को समग्र रूप से समाहित कर शुरू किया गया है। समग्र शिक्षा ,सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए), राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) और शिक्षक शिक्षा (टीई) की तीन योजनाओं को समेकित करती है।
यह योजना पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक ‘निरंतरता के रूप में विद्यालय‘ की परिकल्पना करती है तथा विद्यालयी शिक्षा के विभिन्न कक्षा स्तरों में अंतरण दर में सुधार करने और बच्चों को विद्यालयी शिक्षा पूरी करने के लिए सार्वभौमिक पहुँच को बढ़ावा देने में सहायता करती है। शिक्षा के सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के अनुसार पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक समावेशी और समान गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करना इसका उद्देश्य है।
इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी डेटा केवल सूचना और सुविधा के उद्देश्य से है। यद्यपि सटीकता और अद्यतन बनाए रखने का पूरा प्रयास किया गया है, फिर भी त्रुटियाँ, अशुद्धियाँ या विलंब संभव हैं। इस वेबसाइट पर प्रदर्शित जानकारी के उपयोग से होने वाले किसी भी प्रकार के आर्थिक निर्णय, हानि या विवाद के लिए पोर्टल संचालक जिम्मेदार नहीं होगा। कृपया निर्णय लेने से पूर्व अथवा त्रुटि पाए जाने पर संबंधित आधिकारिक स्रोतों से पुष्टि करना न भूलें। धन्यवाद।